UPPSC PCS Result 2020: गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने वाली संचिता बनीं टॉपर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी(आरसीए) की छात्रा संचिता शर्मा ने यूपीपीएससी टाप किया है। वहीँ लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित ने दूसरा पायदान हासिल किया।
UPPSC PCS Result 2020
इस परीक्षा में 487 पदों के लिए 476 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं जबकि 11 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से पद अभी भरे नहीं जा सके। खास बात यह रही कि मेरिट में बेटियां छाई रहीं। टॉप-3 में पहले और दूसरे स्थान पर बेटियों का कब्जा रहा तो टॉप-10 में पांच ने स्थान बनाया है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली की संचिता ने टॉप किया है, दूसरे स्थान पर इंदिरा नगर लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित व तीसरे पर पलवल हरियाणा के मोहित रावत हैं। चौथे नंबर पर बलिया के शिशिर कुमार सिंह व पांचवें पर मेरठ के उदित पवार ने जगह बनाई है।
UPPSC PCS Topper Sanchita Sharma
संचिता शर्मा मूलरूप से पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवां शहर) की रहने वाली है। संचिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पिता चंद्र शेखर फार्मासिस्ट है एवं जनऔषधी केंद्र चलाते हैं। जबकि मां इंटर कालेज में लेक्चरर है।
संचिता ने पंजाब विश्वविद्यालय से बीई केमिकल इंजीनियरिंग एवं फिर एमबीए की पढ़ाई की। इसके बाद वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आवासीय कोचिंग अकादमी से जुड़ी।

संचिता ने 2019 में भी यूपीपीएससी की परीक्षा दी थी। हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी। संचिता निराश नहीं हुई और मेहनत करती रहीं। जिसका नतीजा आज सबके सामने हैं। संचिता यूपीपीएससी टाप की।
संचिता कहतीं हैं कि
“यह दिन और रैंक मेरे लिए बहुत खास है। मेरे पैरंट्स, बहन और भाई ने मेरे इस मुकाम को पाने के लिए मुझे हमेशा सपोर्ट किया। मैंने कभी ये नहीं गिना की कितने घंटे पढ़ती हूं। लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करती रही। इस एग्जाम की तैयारी मैंने जामिया के आरसीए में रहकर की,अकादमी के निर्देशन ने पढ़ाई में काफी मदद की।”

संचिता सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रहीं हैं। पंजाब विवि से पढ़ाई के दौरान ही वो शहीद भगत सिंह नगर में गरीब बच्चों को पढ़ाती थी। समाज के हर तबके को जेहन में रखकर विकास कार्य करना चाहती है।
UPPCS Topper Interview: Sanchita Sharma
UPPCS Toppers List 2020

टॉपर्स की लिस्ट
- संचिता (नई दिल्ली)
- शिवाक्षी दीक्षित (लखनऊ)
- मोहिर रावत ( हरियाणा)
- शिशिर कुमार सिंह (बलिया)
- उदित पनवार (मेरठ)
- ललित कुमार मिश्रा (प्रयागराज)
- प्रतीक्षा सिंह सिंह (गाजियाबाद)
- महीमा (अमरोहा)
- सुधांशु नायक (गोरखपुर)
- नेहा मिश्रा (बाराबंकी)
- और पढ़े: RRB NTPC 7th Phase Exam Date: जाने किस कारण परीक्षा टाली गई और कब तक जारी हो सकता है शेड्यूल