पैरालंपिक में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सुमित अंतिल को स्वर्ण पदक जीतने पर CM खट्टर का तोहफा– टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक खेलों में भाला फेंक में विश्व रिकॉर्ड बनाने और स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित अंतिल और डिस्कस थ्रो एफ-56 में रजत पदक जीतने वाले योगेश कथुनिया को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया तोहफा ।
CM खट्टर ने पुरस्कार राशि के साथ दिया सरकारी नौकरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दोनों को क्रमश: 6 करोड़ और 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने का घोषण किया तथा साथ-साथ दोनों को हरियाणा में सरकारी नौकरी भी देने का वादा किया । मुख्यमंत्री ने सुमित के इस कारनामे को सलाम करते हुए उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दिया है और कहा है की इन्होने हरियाणा वासियों को गर्व महसूस कराया है ।
CM खट्टर: सुमित और योगेश ने देश का मान बढ़ाया है
आपको बता दे की सुमित अंतिल ने टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में भाला फेंक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक भी जीता। उन्हें इसी कारनामे को सराहते हुए हरियाणा सरकार ने उन्हें पुरस्कृत किया है । वहीँ डिस्कस थ्रो एफ-56 में रजत पदक जीतने वाले योगेश कथुनिया की भी तारीफ CM खट्टर ने किया और कहा कि उन्होंने हरियाणा ही नहीं देश का भी मान बढ़ाया है ।
सुमित ने फाइनल में तोड़े तीन रिकॉर्ड
सुमित 6 साल पहले हुए एक सड़क हादसे में में अपना पैर गवा चुके थे और 2016 में सुमित ने नकली पैर लगवाया था । नकली पैर के साथ ही 68.55 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सुमित ने गोल्ड मेडल को अपने नाम किया ।
66.95 मीटर का फाइनल की शुरूआत में फेके गए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा । दूसरे थ्रो में उनका स्कोर 68.08 मीटर था । इस तरह उन्होंने इस फाइनल में 3 नए रिकॉर्ड बनाये जो कबीले तारीफ है ।