#ssc_result_status एसएससी के छात्रों ने कराया ट्विटर पे No. 1 ट्रेंड जाने यहाँ

#ssc_result_status एसएससी के छात्रों ने कराया ट्विटर पे No. 1 ट्रेंड जाने यहाँ: एसएससी की तैयारी करने वाले छात्रों ने एक बार फिर से अपने समस्या को लेकर #ssc_result_status को  Twitter पे No. 1 ट्रेंड कराया है। दरअसल पूरा विवाद स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की द्वारा आयोजित हो चुकी परीक्षाओ के रिजल्ट और उनके Status को लेकर है।

एसएससी की भर्ती परीक्षाओं में होने वाली देरी से कोई भी अनजान नहीं है। अभी हाल ही में एसएससी ने 2018 में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया है। हालाँकि उन सभी उम्मीदवारों को जोइनिंग कब तक मिले ये फिलहाल तय नहीं है।

#ssc_result_status Trending At No. 1

पोस्ट पब्लिश होने तक युवाओं ने इस हैशटैग(#ssc_result_status ) के ऊपर 1.6 लाख ट्ववीट्स कर चुके है। 

छात्रों के कुछ मुख्या मांगे इस प्रकार है:

  • SSC जल्द से जल्द Result Status Report जारी करे।
  • एसएससी लंबित परीक्षाओ जैसे की SSC CGL 2019, SSC CHSL 2019, SSC CHSL 2018 और SSC Selection Posts के Marks और Result डिक्लेअर करे 
  • SSC MTS की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को Department Allocate करे

इस मुद्दे पर ट्वीट करे रहे युवाओं का कहना है की,

SSC परीक्षा प्रक्रिया के हर अगले चरण में छात्रों को हर हाल में अभियान करने की आवश्यकता क्यों है? SSC में नैतिकता या काम की नैतिकता नहीं है, जो सबकुछ पारदर्शी बनाए रखे और परिणाम कार्य को जल्द पूरा करे। 6 महीने की परीक्षा प्रक्रिया का वादा कहाँ है?

इस ट्विटर कैंपेन छात्रों को कुछः लोकप्रिय शिक्षकों का भी साथ प्राप्त हुआ है, जिनमे निखिल गुप्ता, रामो सर, गगन सर जैसे देश के कई शिक्षक शामिल है:

SSC Aspirants Trending

छात्रों द्वारा किये गए कुछ ट्वीट्स आप यहाँ देख सकते है :

Leave a Comment