एसएससी जीडी की राह और हुई मुश्किल, इतने स्टूडेंट्स ने किया आवेदन- एसएससी जीडी कांस्टेबल और राइफलमैन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त, 2021 को समाप्त हो चुकी है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा तिथि भी एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसकी जानकारी हमने आपको दी थी। एसएससी जीडी 2021 के लिए ऑनलाइन परीक्षा 16 नवम्बर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
71 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने किया अप्लाई
आरटीआई रिप्लाई के द्वारा एसएससी से यह जानकारी ली गई की आखिर इस वर्ष कितने स्टूडेंट्स ने आवेदन दिए हैं। एसएससी द्वारा उपलब्ध कराया गया आकड़ा हैरान करने वाला है। इस वर्ष के भर्ती के लिए कुल 71,66,059 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है ।
आरटीआई के द्वारा मिली जानकारी
आरटीआई में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से पूछा गया था की इस वर्ष यानि 2021 में कुल कितने आवेदन आये हैं जिसके जवाब में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने डाटा शेयर किया है और बताया है की इस वर्ष के भर्ती में 71,66,059 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए हैं जिसके लिए परीक्षा नवम्बर दिसंबर में आयोजित कराइ जाएगी ।
2018 और 2021 कि भर्ती में क्या है अंतर
वर्ष 2018 आई एसएससी जीडी कांस्टेबल और राइफलमैन के पदों की भर्ती में कुल 52,20,335 आवेदन आये थे लेकिन इस वर्ष 2018 के मुकाबले 19,45,724 अधिक आवेदन पड़े हैं । परेशान करने वाली बात यह भी है की जहाँ 2018 में कुल पद 60 हजार के आसपास थे वही इस वर्ष उसे घटा कर के 25 हजार के आसपास कर दिया गया है ।
0.35% अभ्यर्थियों का होगा चयन
चलिए आपको एक और आकड़ो से अवगत कराते हैं, पिछले भर्ती में जहाँ कुल आवेदन का 1.15% लोगों का चयन हुआ था वही इस वर्ष की बात की जाये तो कुल आवेदनों के 0.35% लोगों का ही चयन हो पायेगा 71,66,059 स्टूडेंट्स में से 71,40,000 स्टूडेंट्स बाहर हो जाएंगे ।
सिलेक्शन कि रह मुश्किल
यदि 2018 की भर्ती की बात करें तो बहुत से ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं जो मेडिकल में या फिर फिजिकल टेस्ट में भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए थे हालाँकि उनका मार्क्स भी अच्छा था । इसी लिए वे सरे कैंडिडेट्स ने भी इस भर्ती के लिए आवेदन जरूर किया होगा यही कारण है कि इस वर्ष अगर आपको सिलेक्शन लेना है तो आपकी तैयारी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए ।