RRB NTPC CBT 1 Cutoff: रेलवे बोर्ड ने लगभग 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसके लिए 1,26,30,885 उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया । जानकारी के लिए आपको बता दे की एग्जाम 7 फेज़ में आयोजित किया गया और इस परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल भी हुए ।
10 सितम्बर तक जारी हो सकता है रिजल्ट
सात फेज में हुए इस एग्जाम का आंसर के बीते महीने में रिलीज़ कर दिया गया है जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है है की RRB NTPC CBT 1 Result इसी माह के 10 तरीक तक जारी कर दिया जायेगा । इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आगे के चरण में बैठने की अनुमति मिलेगी ।
उम्मीदवारों की भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा CBT 1 पूरी हो चुकी है। अब स्टूडेंट्स इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आपका रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे जो rrb के ऑफिसियल साइट पर जल्द ही जारी कर दिया जायेगा।
कट-ऑफ स्कोर हाई रहने की उम्मीद
एनटीपीसी के इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल रिक्तियों का 20 गुणा ही उम्मीदवारों को cbt 1 में पास किया जायेगा। जिसके कारण बड़ी संख्या में उम्मीदवारों छंटनी होने वाली है जिसके चलते CBT 1 का कट-ऑफ स्कोर हाई रहने की उम्मीद है.
इतने उम्मीदवार होंगे पास
35,208 पदों के लिए cbt 1 में बीस गुणा यानि करीब 7,04,160 स्टूडेंट्स को ही पास किया जायेगा। कहने का तात्पर्य यह है की करीब कुल आवेदन का 5-6% उम्मीदार ही सेकंड स्टेज के लिए उत्तीर्ण होंगे।
कैटेगरी वाइस कट-ऑफ मार्क्स रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी । रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
यह रहेगी आगे की चयन प्रक्रिया
आरआरबी एनटीपीसी 2020 परीक्षा की चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह पांच चरणों में पूरी होगी।
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट 1
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2
- टाइपिंग टेस्ट
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण