असम राइफल्स में 1230 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होंगे आवेदन- 10th और 12th पास कर चुके युवा असम राइफल्स में आई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने के 11 तारीक से शुरू होगी.
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे भारतीय युवाओं के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है । असम राइफल्स ने ग्रुप बी (Group B) और ग्रुप सी (Group C) के 1230 पदों पर बंपर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी । 10वीं और 12वीं पास की परीक्षा को पास कर चुके छात्र छात्राये इसके लिए योग्य होंगे व अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 11 सितंबर 2021 से जमा कर सकते हैं ।
भर्ती सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की महत्वपूर्ण तिथि क्या है, उम्र सीमा क्या है, सेलेलक्शन प्रोसेस, एप्लीकेशन फी व अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध कराइ गई है ।
चयन प्रक्रिया क्या होगा?
उम्मीदवारों को असम राइफल्स सिलेक्शन पाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल परीक्षा से होकर गुजरना होगा । तीनो स्टेजों से सफलता पूर्वक पास करने वाले कैंडिट का ही फाइनल सिलेक्शन होगा । असम राइफल्स के मुताबिक इस भर्ती की परीक्षा 1 दिसंबर 2021 से आयोजित की जाएगी जिसके बाद फिजिकल परीक्षा ली जाएगी । जो लोग दोनों परीक्षा में पास होंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा ।
भर्ती से संबंधित महत्वपुर्ण तारीखें
इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 11 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी । ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2021 है जिससे पहले आपको आवेदन कर देना है । उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस 25 अक्टूबर तक जमा करनी होगी । वहीँ ऑनलाइन और फिजिकल परीक्षा की बात करें तो यह 1 दिसंबर 2021 से शुरू होगी ।
आयु सीमा और योग्यता क्या होगी?
असम राइफल्स ने ग्रुप बी और ग्रुप सी में विभिन्न पदों के लिए अलग अलग योग्यताओं की आवश्यकता है उदहारण के लिए कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और कुछ पदों के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना आवश्यक है । वहीँ न्यूनतम आयु की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए ।
असम राइफल्स के लिए चयन प्रक्रीया
वैसे कैंडिडेट जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे उन्हें ऑनलाइन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा उसके पश्च्यात जो कैंडिट एग्जाम क्वालीफाई करेंगे उन्हें फिजिकल टेस्ट से होकर गुजारा जायेगा । दोनों पास करने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा और पास हुए अभ्यर्थियों का DV के बाद सिलेक्शन हो जायेगा ।
आवेदन प्रक्रिया
इक्षुक उम्मीदवार को पहले असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाना होगा उसके बाद इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर के अच्छे से पढ़ लेना है फिर 11 सितंबर से आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा ।