भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-XV का आयोजन पिथौरागढ़ में होगा, जाने विस्तार में- भारत और नेपाल की सेनाएं एक दूसरे के साथ सैन्य अभ्यास के द्वारा रण कौशल, आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए प्रशिक्षण लेते हैं । इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष अलग अलग स्थानों पर किया जाता है ।
15वां संस्करण का आयोजन पिथौरागढ़ में
अभ्यास सूर्य किरण का पिछला यानि 14वां संस्करण 2019 में नेपाल (Nepal) में आयोजित किया गया था। इस वर्ष का अभ्यास सूर्य किरण (Surya Kiran) 20 सितंबर, 2021 से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित किया जाएगा । जानकारी क लिए बता दे की यह अभ्यास सूर्य किरण का 15वां संस्करण है ।
द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाना है मुख्य उद्देश्य
संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाना है इसके साथ साथ दोनों देशों के बीच पारंपरिक दोस्ती जो वर्षो से चली आ रही है उसे और भी मजबूत करना है । इस अभियान के तहत दोनों देशों के सैनिक अनुभवों को साझा करेंगे और हथियारों के साथ साथ तकनीकों और आतंकवाद-रोधी वातावरण में संचालन की प्रक्रियाओं से खुद को परिचित करेंगे।
दोनों देश करेंगे अपने अनुभव को साझा
इस सैन्य अभ्यास में पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान को लेकर 48 घंटे का कठिन अभ्यास चलाया जाना है । अभ्यास के लिए भारतीय सेना की एक इन्फेंट्री बटालियन नेपाली सेना के साथ अपना जौहर दिखाएगी । यह अभ्यास भारत और नेपाल के बीच अंतर-संचालन और विशेषज्ञता साझा करने के लिए एक पहल है।
वार्षिक सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-14 नेपाल के रुपन्देही जिले के सलिझंडी में नेपाल आर्मी बैटल स्कूल (एनएबीएस) में आयोजित किया था वहीं इससे पहले 13वां संयुक्त सैन्य अभ्यास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जून 2018 में आयोजित किया गया था।