बिहार में 45 हजार प्रधानाध्यापक व शिक्षक होंगे नियुक्त,जानें कब आ सकता है विज्ञापन

बिहार में 45 हजार प्रधानाध्यापक व शिक्षक होंगे नियुक्त,जानें कब आ सकता है विज्ञापन- हिंदुस्तान हिंदी में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में 40518 प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 5334 प्रधानाध्यापक के पदों के सृजन की स्वीकृति राज्य कैबिनेट के द्वारा दे दी गई है ।

राज्य में प्रधानाध्यापक व शिक्षक होंगे नियुक्त

बिहार में शिक्षक बनने की ख्वाहिस रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । बिहार सरकार की तरफ से आने वाले समय में 45 हजार से भी अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी ।  इस भर्ती के जरिये प्राथमिक विद्यालयों में 40518 और माध्यमिक विद्यालयों में 5334 प्रधानाध्यापकों के पदों पर नियुक्त किया जायेगा । राज्य सरकार की तरफ से भर्ती के लिए मंजूरी दे दी गई है । यह फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया ।

जल्द जारी कर दिया जायेगा नोटिफिकेशन

ऐसा उम्मीद जताया जा रहा है की  स्वीकृति मिलने के बाद विभाग की तरफ से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जायेगा । इक्षुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते हैं । आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा ।

बीपीएससी कराएगी परीक्षा 

उम्मीदवार के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन की योग्यता, भर्ती डिटेल्स, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी । अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे ताकि आपको सभी जानकारी मिलती रहे ।

मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस भर्ती के लिए मंजूरी दी गई। शिक्षा विभाग जल्द उक्त 45852 पदों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेजेगा। यानि यह भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा कराइ जाएगी । कैबिनेट ने कुल 17 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

150 अंकों का होगा लिखित परीक्षा 

बीपीएससी द्वारा प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के पद के लिए पहले लिखित परीक्षा कराइ जाएगी जो 150 अंकों की होगी । प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय दोनों होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट ली जाएगी। इन प्रश्नो को सॉल्व करने के लिए आपको दो घंटे का समय दिया जायेगा ।

Leave a Comment