बहन-भाई बने CA एग्जाम के टॉपर, नंदिनी पहले व सचिन रहे 18वें रैंक पर- भारत के मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रहने वाले बहन-भाई ने देश भर में अपना और अपने माँ बाप का नाम रोशन किया है। नंदिनी अग्रवाल और सचिन अग्रवाल ने इस वर्ष CA एग्जाम्स में पूरे भारत में टॉप रैंक और 18वां रैंक हासिल किया है ।
बहन-भाई बने CA एग्जाम के टॉपर
देश में वे सभी परीक्षार्थी और स्टूडेंट्स जो CA एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह काफी मोटिवेशनल स्टोरी है जो उनमे एक अलग ऊर्जा का प्रसार करेगी । नंदिनी अग्रवाल और सचिन अग्रवाल की मेहनत और लगन से वे कुछ सीख सकते हैं और अपनी तैयारी को सही डायरेक्शन दे सकते हैं ।
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रहने वाले ये दोनों भाई बहन अपनी इस शानदार सफलता का क्रेडिट एक-दूसरे को देते हैं क्योंकि इन्होंने एक-साथ अपनी एग्जाम प्रिपरेशन की थी । नंदिनी अग्रवाल जिनकी आयु 19 वर्ष है और उनके बड़े भाई सचिन अग्रवाल (आयु 21 वर्ष) के साथ ही इस परीक्षा की तैयारी करती थी और एग्जाम्स में पूरे भारत में टॉप रैंक और 18वां रैंक हासिल किया है ।
800 अंकों में से कुल 614 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
इस वर्ष के CA एग्जाम में नंदिनी अग्रवाल ने 800 अंकों में से कुल 614 अंक प्राप्त किये और भारत में पहला स्थान हासिल कर टॉपर बनी, और उनके भाई सचिन अग्रवाल ने कुल 568 अंक लेकर 18वां स्थान हासिल किया। दोनों भाई बहन के इस सफलता से आस पास के लोग के साथ साथ दोनों के रिस्तेदार भी काफी खुश हैं एवं उन्हें बधाई दे रहे हैं ।
नंदिनी ने अपना अनुभव शेयर किया
अपनी इस सफलता पर नंदिनी ने अपने एग्जाम प्रिपरेशन की बात करते हुए बताया कि, मॉक टेस्ट में मुझे बहुत ही खराब अंक मिले थे । जब मैं काफी निराश हो गई थी तो मेरे भाई ने मुझे काफी मोटीवेट किया और जिसका मुझ पर जादुई असर हुआ । भाई ने मुझे सिर्फ प्रैक्टिस पर ही अपना ध्यान केंद्रिंत करने के लिए कहा ताकि मैं अपने फाइनल एग्जाम में अपना बेस्ट प्रदर्शन कर सकूं जिसके बाद परिणाम आपने सामने है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन दोनों भाई-बहन की इस शानदार सफलता पर दोनों को ट्वीट के माध्यम से बधाई दी । शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा है कि, तुम दोनों पर हमें गर्व है। मध्यप्रदेश के अन्य नेताओं ने भी इन दोनों भाई-बहन को उनकी इस सफलता पर बधाई दी है। वर्ष, 2017 में भी इन दोनों भाई-बहन ने अपनी 12वीं क्लास में 94.5 % अंक हासिल करके संयुक्त रूप से टॉप किया था ।