बीएड कॉलेज में 13600 सीटों पर बिना एंट्रेंस होगा एडमिशन, इस आधार पर बनेगा मेरिट- वैसे स्टूडेंट्स जो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के इक्षुक है उनके लिए एक बहुत ही अच्छी और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । झारखण्ड के 136 सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों के कॉलेज में 13600 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।
27 सितम्बर तक करें आवेदन
इक्षुक उम्मीदवार अपना आवेदन झारखण्ड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 27 सितम्बर तक जमा कर सकते हैं । आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगा । आप अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से इस एडमिशन के लिए जारी अधिसूचना को भी डाउनलोड कर सकते है जो आपको पूरी प्रक्रिया को समझने में मदद करेगी ।
स्नातक में आये मार्क्स के आधार पर बनेगा मेरिट लिस्ट
अब बात आती है की यदि इस वर्ष एंट्रेंस परीक्षा नहीं लिया जायेगा तो स्टूडेंट्स का दाखिला किस आधार पर किया जायेगा । इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है । इस वर्ष इक्षुक उम्मीदवारों का दाखिला मेरिट के आधार पर होगा यानि स्टूडेंट्स के स्नातक में आये मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा और इसी के आधार पर ही कॉलेज अलॉट किया जायेगा ।
जानकारी के लिए आपको बता दे की राज्य के विश्वविद्यालयों से पास किये हुए स्टूडेंट्स के लिए 85% एडमिशन सीटें रिज़र्व रहेंगे वहीँ बचे हुए 15% सीटें ओपन रहेंगे जिसमे अन्य राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन के सकते हैं ।
मार्क्स समान होने पर इस प्रक्रिया का होगा उपयोग
एडमिशन के लिए आपका चयन आपके स्नातक में आये अंक के आधार पर होगा लेकिन यदि आपका अंक किसी अन्य उम्मीदवार के समान है तो ऐसी स्थिति में एनसीसी व एनएसएस सर्टिफिकेट वाले को वरीयता दी जाएगी व उनका एडमिशन लिया जायेगा । यदि इस परिस्थिति में भी उम्मीदवार के अंक समान है तो फिर उम्र के आधार पर एडमिशन लिया जायेगा ।
कैटेगोरी वाइज आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य व ईबीसी कैटेगोरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रूपए ऑनलाइन जमा करने होंगे । बीसी 1 व बीसी 2 को 375 तथा ST-SC व महिलाओं के लिए 250 रूपए आवेदन शुल्क होंगे । इसके साथ साथ राज्य के बाहर वाले उम्मीदवार से 500 रूपए आवेदन शुल्क लिया जायेगा ।
जेसीइसीइबी के अधिकारी वेबसाइट से करें आवेदन
आप आवेदन करने के लिए J.C.E.C.E.B. के अधिकारी वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं । पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद फॉर्म फील करना होगा । आप आवेदन करने के बाद अपने फॉर्म को डाउनलोड कर सुरक्षित रख ले जिसकी जरूरत आगे पड़ सकती है ।